छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की उपलब्धियां प्रदर्शित

0

गरियाबंद 27दिसम्बर 2022

छत्तीसगढ़ सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार जिले में 17 दिसम्बर 2022 को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान जिला मुख्यालय में जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से सराकर के चार वर्ष की उपलब्धियां प्रदर्शित की गई है। वहीं गौठानों एवं धान उपार्जन केन्द्रों में भी गौरव दिवस के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मुख्यालय गरियाबंद के शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के समीप 17 और 18 दिसंबर को जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित किया जा रहा है। इस विकास प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन एवं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी वाले पॉम्पलेट का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना -राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडीकल स्टोर्स योजना के तहत सस्ती दवाइयों की उपलब्धता, राजीव युवा मितान क्लब, उपयोगी वृक्षों का रोपण-अमूल्य विरासत का सरंक्षण, बिजली बिल हाफ योजना, छत्तीसगढ़ मॉडल- नई उद्योग नीति की सफलता, आर्थिक तरक्की करता छत्तीसगढ़- निर्यात में पौने तीन गुना बढ़ोतरी, छत्तीसगढ़ न्याय की नई परिभाषा – कर मुक्त किसान, सशक्त आदिवासी, लाभान्वित श्रमिक, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, वनोपज में राज्य सरकार के विगत चार वर्षो की उपलब्धियां प्रदर्शित की गई है। नगरवासी, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी प्रदर्शनी का अवलोकन कर सरकार के उपलब्धियों से वाकिफ हो रहे हैं। आगामी 19 दिसम्बर को विकासखण्ड मुख्यालय मैनपुर 20 दिसम्बर को देवभोग, 21 दिसम्बर को छुरा एवं 22 दिसम्बर को विकासखण्ड मुख्यालय फिंगेश्वर में भी एक दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई जायेगी।
गौठानों एवं धान उपार्जन केन्द्रों में भी गौरव दिवस का आयोजन –
जिले के गौठानों में विशेषकर जनपद पंचायत गरियाबंद के तांवरबाहरा, छुरा के सांकरा और रानी परतेवा, मैनपुर के भाठीगढ़, फिंगेश्वर के बारूला तथा जनपद पंचायत देवभोग के कदलीमुड़ा के गौठान में गौरव दिवस पर विशेष आयोजन किया गया। यहां पर क्षेत्र के किसानों, गौठान समिति के अध्यक्ष व सदस्यगण, पशुपालक, कृषक, भुमिहीन मजदूर, राजीव युवा मितान क्लब तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विगत चार वर्ष में विभिन्न योजनाओं अंतर्गत हासिल की गई उपलब्धियां की जानकारी और शासन की प्रमुख योजनाओं की जानकारी अधिकारियों द्वारा ग्रामीण जनता को दी गई। गौठानों में उपस्थित जनसमुदाय ने राज्य सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा दिये जनता के नाम संदेश का श्रवण भी किये। इसी प्रकार जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में भी किसानों को आमंत्रित कर कृषि संबंधी प्रमुख योजनाओं – ब्याज मुक्त ऋण योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, जैविक कृषि आदि के संबंध में जानकारियां दी गई। जिले के तेंदूपत्ता संग्रहण केन्द्रों एवं वनोपज प्रबंधन समिति कार्यालय स्थलों पर भी हितग्राहियों को वनोपज से संबंधित योजनाओं की जानकारियां दी गई। ग्राम तांवरबाहरा गौठान में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, एसडीएम श्री भूपेन्द्र साहू, जनपद सीईओ श्री नरसिंह ध्रुव, सहित जिला एवं जनपद पंचायत के पदाधिकारी एवं सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें