डोबी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से 24 गाँव की 20 हजार एकड़ भूमि होगी सिंचित मुख्यमंत्री

0

भोपाल, 25 दिसम्बर 2022 /
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में विकास की गति को निरंतर बढ़ाया जा रहा है। किसानों के हित में सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिये पानी की व्यवस्था की जा रही है। आज सीहोर जिले के ग्राम डोबी में 106 करोड़ 35 लाख रूपये की लागत वाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन किया गया है। परियोजना को शीघ्र पूरा किया जायेगा। इससे 24 गाँव की 20 हजार एकड़ कृषि भूमि सिंचित होगी। परियोजना से 4 हजार किसान लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज ग्राम डोबी में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उद्वहन सिंचाई परियोजना से ग्रामीणों के खेतों में पानी पहुँचेगा, जिससे किसान को अच्छी फसल के साथ अच्छी आय भी होगी। किसानों के हित में राज्य सरकार अनेक योजनाएँ भी संचालित कर रही हैं। किसानों की उन्नति और विकास के लिये हम संकल्पबद्ध हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीणों और किसानों की मांग को सहज स्वीकारते हुए मंच से परियोजना में अन्य ग्रामों को जोड़ने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इसके लिये 50 करोड़ रूपये पृथक से स्वीकृत किये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों के खेतों तक पानी पहुँचा कर फसलों की पैदावार बढ़ाने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। इस परियोजना से अंतिम छोर के किसानों के खेतों तक पानी पहुँचेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और हमारे ही क्षेत्र से सांसद रहे स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज जन्म-दिन है। अटल जी भारतीय राजनीति और सार्वजनिक जीवन में एक ऐसे महापुरुष थे, जिनका कोई आलोचक नहीं था। श्रद्धेय अटल जी का जीवन राष्ट्र-निर्माण और सेवा के लिए समर्पित था। वे सदैव कहा करते थे कि जो राष्ट्र और समाज के काम आये, वही जीवन सार्थक है। उनके जीवन का हर क्षण लोक-कल्याण के लिये समर्पित रहा। वे अपनी वाणी, विचार, कर्म, ज्ञान और कविताओं के माध्यम से आज भी हमारे बीच बने हुए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *