FURNIT MART शंकर नगर सेक्टर-2 में चार दिवसीय निःशुल्क फिजियोथैरेपी कैम्प शुरू

0

रायपुर 23 दिसम्बर 2022/ स्व. श्री भीखमचंद कोठारी की स्मृति में शंकर नगर सेक्टर-2 स्थित फर्निट मार्ट, एच.आई.जी 28 में निःशुल्क फिजियोथैैरेपी कैम्प 22 दिसम्बर प्रारंभ हो चुका है। यह कैम्प 25 दिसम्बर तक चलेगा। विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग की ओर से आयोजित इस कैम्प में उदयपुर, राजस्थान से आए फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम सेवाएं दे रही है। यह कैम्प सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक तथा शाम को 7 बजे तक लगता है। मरीजों को कैम्प में निःशुल्क सेवाएं दी जा रही है।

विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सेवा प्रमुख, समाजसेवी मनोज कुमार कोठारी ने बताया कि बीते दिनों विहिप द्वारा शंकर नगर सेक्टर-2 में निःशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन किया था, जो काफी सफल रहा था। इसलिए सभी की मांग पर चार दिनों के लिए पुनः फिजियोथैरेपी शिविर लगाया जा रहा है। शिविर घुटना, कमर दर्द, कंधा के दर्द से लेकर हड्डियों एवं मांसपेशियों संबंधी रोगों के लिए परामर्श और एक्सरसाइज के तरीके बताए जा रहे है। जिन रोगियों को चलना फिरना, सीढ़ियां चलना मुश्किल हो गया है। घुटनों की कार्टिलेज खत्म हो गई है, ऐसी सभी तकलीफों से राहत दिलाने हेतु विशेषज्ञ डॉक्टर उदयपुर राजस्थान के डॉ. एम.ए. चयनन तथा डॉ.कैलाश कुमार अपनी सेवाएं दे रहे है। हड्डियों एवं मांसपेशी के दर्द से पीड़ित मरीज इस कैम्प का निःशुल्क लाभ उठा सकते हैं। इस शिविर का लाभ उठाने के लिए पीड़ित व्यक्ति कैम्प प्रभारी हितेश रायचूरा मोबाइल नंबर 9926050027, हेमंत जाल-9165891658, लोकेश चंद्रकांत जैन-94252 14021, गोवर्धन टेमरे-7415013222 तथा मनोज कोठारी 7415011111 से संपर्क कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें