Kuldeep प्लेइंग इलेवन से बाहर, लगातार 118 मैच मिस करने के बाद जयदेव उनादकट की एंट्री


नई दिल्ली,22 दिसम्बर 2022\ भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.भारतीय टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. भारत ने चटगांव में खेले गए पहले मुकाबले में 188 रनों से जीता था.

दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में दोनों टीमों में बदलाव हुए हैं. पहले मुकालबे में प्लेयर ऑफ द मैच रहे कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भारत की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की एंट्री हुई है. उनादकट (Jaydev Unadkat) की 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है.

जयदेव उनादकट ने लगातार 118 टेस्ट मैच मिस करने के बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी की है. वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास के दूसरे ऐसे खिलाड़ी है बन गए हैं, जिन्होंने लगातार इतने मैच मिस करने के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है. उनसे पहले गैरेथ बैटी लगातार 142 मैच (2005-16) मिस करने के बाद टेस्ट में वापसी की थी.

उनादकट ने अपना पहला टेस्ट मैच दिसंबर 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था, जब जहीर खान चोटिल हो गए थे और उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला था. उसके बाद अब वह अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे हैं.

उनादकट दूसरे ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने इतने मैच मिस करने के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है. उनसे पहले दिनेश कार्तिक ने 87 टेस्ट मैचों (2010-2018) के बाद क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में वापसी की थी. कार्तिक के बाद उनादकट ने लगातार 118 टेस्ट और 12 साल बाद (2010-22) वापसी की है.

उनादकट को कुलदीप यावद की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. कुलदीप ने पिछले मुकाबले में कुल 8 विकेट चटकाए थे. उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला था. कुलदीप ने बल्ले से भी 40 रनों का अहम योगदान दिया था.

लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मिस करने के बाद प्लेइंग इलेवन में वापसी करने वाले खिलाड़ी: 

142 गैरेथ बैटी (2005-16)
118 जयदेव उनादकट (2010-22)*
114 मार्टिन बिकनेल (1993-03)
109 फ़्लॉइड रीफ़र (1999-09)
104 यूनुस अहमद (1969-87)
103 डेरेक शेकलटन (1951-63).

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन: नजमुल हुसैन शंतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, तस्कीन अहमद

भारत प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *