डेविड वार्नर ने टेस्ट से संन्यास की खबरों पर लगाई लगाम


नई दिल्ली,21 दिसम्बर 2022\ कुछ पूर्व खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाह देने के बाद अफवाह शुरू हो गई थी कि ये खिलाड़ी जल्द ही क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट को अलविदा कह देगा लेकिन उनके एजेंट ने साफ कहा है कि ये आक्रामक सलामी बल्लेबाज की खेल के लंबे फॉर्मेट को अलविदा कहने की कोई योजना नहीं है.

ब्रिस्बेन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच की पहली पारी में वॉर्नर बिना खाता खोले आउट हो गये थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने तीन रन बनाये. इस टेस्ट से पहले उन्होंने मौजूदा सत्र की चार पारियों में 5, 48, 21 और 28 का स्कोर बनाया था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक जनवरी 2020 में बनाया था.

वार्नर के एजेंट जेम्स एर्स्किन ने कहा कि वो इस बात को नहीं मानते की ये सलामी बल्लेबाज सिडनी में प्रोटियाज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म होने पर टेस्ट क्रिकेट छोड़ देगा.

‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ ने एर्स्किन के हवाले से कहा ‘‘नहीं, यह उनका आखिरी टेस्ट नहीं होगा, मुझे नहीं लगता. अगर ऐसा है तो यह मेरे लिए खबर है.’’.

एर्स्किन ने कहा कि वार्नर की नजरें अगले साल भारत दौरे और इंग्लैंड में खेली जाने वाली एशेज सीरीज पर है. वॉर्नर बॉक्सिंग डे टेस्ट (26 दिसंबर से शुरू होने वाला) खेलकर 100 टेस्ट की उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे.

इस साल 10 टेस्ट मैचों में उनका औसत 21 से कम है लेकिन एर्स्किन का मानना है कि 36 साल का ये खिलाड़ी जल्द ही बड़ी पारी खेलने वाला है.

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि वार्नर के बल्ले से रन निकलने वाले है. क्रिकेट के अलावा कई अन्य चीजों में उनकी रूची है लेकिन उन्होंने कभी ऐसी (संन्यास) कोई नहीं की,


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *