सोना की चमक बढ़ी, चांदी में कमजोरी

0

नई दिल्ली,20 दिसम्बर 2022\ ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों से आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के भावों में मजबूती देखी जा रही है. वहीं, ग्लोबल मार्केट में चांदी के भावों में कमजोरी आई है, जिसका असर एमसीएक्स पर चांदी वायदा में देखा जा रहा है. एमसीएक्स पर सोना फरवरी वायदा 160 रुपये की तेजी के साथ 54,420 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, एमसीएक्स चांदी मार्च 42 रुपये की कमजोरी के साथ 67,470 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.

बता दें, सोमवार को सोना फरवरी वायदा 54,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था. जबकि चांदी मार्च वायदा 67,512 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.

ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी के रेट

ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना 0.23 डॉलर प्रति औंस की मजबूती के साथ 1,791.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, हाजिर चांदी 0.21 डॉलर प्रति औंस की कमजोरी के साथ 22.94 डॉलर प्रति औंस पर है.

भारत के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव

गुडरिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में 22 कैरेट सोने के रेट निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-

मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, केरल और पुणे में 22 कैरेट सोने के रेट 49,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में 22 कैरेट सोने के रेट 49,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, सलेम, वेल्लोर, तिरुपुर, तिरुनवेली और त्रिची में 22 कैरेट सोने के रेट 50,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.

चांदी के रेट

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, पटना, वडोदरा, अहमदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और सूरत में चांदी के रेट 69,300 रुपये प्रति किलो पर हैं. वहीं, चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, सलेम, वेल्लोर, तिरुपुर, त्रिची, तिरुनवेली, बेल्लारी, मैसूर, मेंगलोर, भुवनेश्वर और कटक में चांदी के रेट 73,100 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें