आरक्षण के लिए पिछड़ा वर्ग ने किया राजभवन पैदल मार्च, प्रतिनिधियों ने कहा, महामहिम दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सोचे और हस्ताक्षर करें

0

रायपुर,15 दिसम्बर 2022। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े हुए उच्च वर्ग के संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग विकास संगठन के बैनर तले आरक्षण संघर्ष समिति ने राजभवन पैदल मार्च करते हुए मतदाता जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के नेता नंद कुमार बघेल के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर के निर्देशन में ज्ञापन राजभवन में सौंपा गया।

जिसमें यह कहा गया जब छत्तीसगढ़ के 90 विधायक ने विधानसभा में विधेयक पर प्रस्ताव पारित किया है तो उसको रोकने का मतलब क्या है? महामहिम को सौंपें ज्ञापन में कहा गया है कि महामहिम महोदया आप आरक्षित समाज से हैं और अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए उच्च वर्ग के समाज में कोई अंतर नहीं है, सब लोग एक हो गए हैं, तो आपको हस्ताक्षर करने में दिक्कत क्या है ? आप दलगत राजनीति से ऊपर उठकर के सामाजिक हित में न्याय करें और हस्ताक्षर करें यह आपसे उम्मीद है। अन्यथा पूरे छत्तीसगढ़ में पिछड़ा जगाओ अभियान चलेगा और एक से बढ़कर एक आंदोलन हो सकता है। लेकिन उम्मीद है ऐसा मौका आप नहीं आने देंगे , क्योंकि आप एक आरक्षित समाज की संभ्रांत महिला है तभी आप राज्यपाल बनी हैं।

प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से साहू समाज के प्रदेश महासचिव लखन साहू ने प्रदेश अध्यक्ष टहल राम साहू का संदेश सुनाया जिसमें कहा गया कि पिछड़ा वर्ग संगठन कोई भी आंदोलन करेगा साहू समाज पूरा साथ देगा, इसी प्रकार से संदेश लेकर के हर समाज के मुखिया आए जिसमें प्रमुख रुप से विष्णु बघेल, ओमप्रकाश वर्मा,शेष चंद्रवंशी, ईश्वर दास आशिया, राजीव सोनी, राकेश निषाद, राजकुमार यादव, वरुण निर्मलकर, श्याम मूरत कौसिक, क्रांति साहू, दिलीप कोसिक, भोलाराम ध्रुव, सुरेश नेताम, चंद्र भूषण कुशवाहा, विक्की साकार डॉ, हेमंत सिरमौर, सतीश वर्मा,गणेशराम बघेल, अरुण विश्वकर्मा , चोवा राम देवांगन जितेन्द्र सोनकर, चंद्रशेखर परगनिया, संजय चंद्राकर , घनश्याम वर्मा, सोनूराम, संतराम कनोजिया, गोविन्द साहू, रविंद्र वर्मा, हेमंत निर्मलकर, राजेश नामदेव, लखन लाल साहू, मेघनाथ यादव,गेन्दलाल वर्मा, रामानंद देवांगन, अशोक कुमार साहू, नारायण लाल साहू, दयालु राम देवांगन, अश्वनी रजक , डॉ नरेश साहू, युवराज गोपाल यादव आदि उपस्थित रहे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें