कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देकर चौतरफा घिरे एमपी के मंत्री, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली ।
मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद हर तरफ उनकी आलोचना हो रही थी। इस बीच कांग्रेस ने भी अनोखे तरीके से अपना विरोध जताया है। कांग्रेस नेताओं ने मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की थी और फिर कांग्रेस नेताओं ने कुर्ते के ऊपर एक कपड़ा पहन रखा था, जिसमें लिखा था विजय शाह गद्दार हैं। तो वहीं, एक अन्य कपड़े पर मुर्दाबाद-मुर्दाबाद… विजय शाह मुर्दाबाद लिखा था। इस दौरान कांग्रेस के कई नेता वहीं मौजूद था और उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। इससे पहले भी कांग्रेस नेताओं ने विजय शाह के इस्तीफे की मांग कर उनके बंगले पर नेम प्लेट पर कालिख पोत दी थी। कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने के बाद मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था।
फिलहाल मामला कोर्ट में है।