जिला पंचायत सदस्य लोकेश राठौर का भव्य स्वागत, खोखरा में नवधा रामायण में उमड़ा श्रद्धा का सागर

खोखरा।
ग्राम खोखरा में आयोजित अखंड नवधा रामायण पाठ का शुभारंभ भक्तिमय वातावरण में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुए। इस धार्मिक आयोजन में जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य लोकेश राठौर का गांववासियों द्वारा पारंपरिक तरीके से पुष्पवर्षा और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान राजेश राठौर, तरुण राठौर, पिंटू राठौर एवं योगेश राठौर सहित अनेक गणमान्य नागरिक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम स्थल को सुंदर ढंग से सजाया गया था और रामायण पाठ के दौरान संपूर्ण वातावरण राम भक्ति में सराबोर हो गया। भजनों और कीर्तन की मधुर धुनों से पूरा खोखरा गांव गूंज उठा। आयोजन का उद्देश्य समाज में धार्मिक चेतना फैलाना और सांस्कृतिक मूल्यों को आगे बढ़ाना बताया गया।
स्थानीय लोगों ने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से गांव में आपसी भाईचारा और आध्यात्मिक ऊर्जा को बल मिलता है। आयोजन के समापन पर भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर लोकेश राठौर ने कहा, धार्मिक आयोजनों से समाज को नई दिशा और प्रेरणा मिलती है। यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि खोखरा जैसे गांव में इतनी भव्य रामायण का आयोजन किया गया।