RTE Admission: 1 और 2 मई को सीटें होंगी आवंटित, आए 1 लाख से ज्यादा आवेदन

रायपुर।
शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत दाखिले की प्रक्रिया जारी है। पहले चरण में प्रदेशभर से 1 लाख 4 हजार 317 आवेदन प्राप्त हुए है। 2025-26 सत्र में 6 हजार 732 स्कूलों में 51 हजार 978 सीटों में दाखिला दिया जाएगा। रायपुर जिले में संचालित स्कूलों में आरटीई के तहत 4 हजार 913 सीटों में प्रवेश दिया जाएगा। सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए 16 हजार 360 आवेदन मिले हैं।
ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने के बाद अब 25 अप्रैल तक नोडल अधिकारी मिले दस्तावेजों की जांच करेंगे और 1 और 2 मई को लॉटरी से सीटों का आवंटन होगा। फिर 5 से 30 मई तक चिह्नित स्कूलों में लाटरी में चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश देने की प्रक्रिया चलेगी। इसके तहत केजी-वन और कक्षा पहली में प्रवेश कराई जाएगी। शिक्षा विभाग ने आरटीई के तहत प्रवेश देने के लिए लॉटरी प्रणाली को लागू किया है। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों में प्रवेश अनिवार्य हैं।