हैदराबाद अधिवेशन में गीता सोनी को मिली राष्ट्रीय मंत्री की जिम्मेदारी, रायपुर पहुंचने पर बीएमएस ने किया स्वागत

रायपुर।
विगत 12 एवं 13 अप्रैल को हैदराबाद में संपन्न हुए भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित श्रमिक नेता एवं प्रदेश बीएमएस कार्यसमिति सदस्य गीता सोनी को संगठन का राष्ट्रीय मंत्री नियुक्त किया गया।
यह दायित्व न केवल छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है, बल्कि इससे प्रदेश की श्रमिक आवाज़ को राष्ट्रीय मंच पर और भी मजबूती मिलेगी।
आज रायपुर आगमन पर रेलवे स्टेशन में जिला बीएमएस रायपुर की ओर से सौजन्य भेंट कर गीता सोनी को पुष्पगुच्छ व शुभकामनाओं के साथ बधाई प्रेषित की गई।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनका यह मनोनयन श्रमिक हितों के लिए एक सशक्त कदम साबित होगा। गीता सोनी ने भी संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए श्रमिकों के अधिकारों के लिए निरंतर संघर्ष की प्रतिबद्धता दोहराई।