फार्म हाउस में नकली शराब कांड: दिल्ली से गिरफ्तार हुआ ढक्कन माफिया देशभर में करता था सप्लाई

0

करवारी।

ग्राम करवारी स्थित एक फार्म हाउस में नकली शराब के बड़े खुलासे के बाद मामले की जांच में एक बड़ा मोड़ आया है। दिल्ली निवासी विक्रम आहूजा उर्फ विक्की (50 वर्ष), जो ‘पैकव्यू’ नामक फैक्ट्री का मालिक है, को नकली शराब ढक्कन (कैप) सप्लाई के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने बिना वैध परचेस ऑर्डर के छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से 60,000 शराब के ढक्कन सप्लाई किए थे।

शराब की अवैध फैक्ट्री से मिली थी सुराग
29 मार्च 2025 को डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम करवारी स्थित रोहित नेताम उर्फ सोनू के फार्म हाउस में भारी मात्रा में मध्यप्रदेश से लाई गई शराब को अवैध रूप से छत्तीसगढ़ के लेबल व सील लगाकर बेचा जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 432 पेटी शराब (कीमत लगभग 27 लाख रुपये), भारी मात्रा में खाली शीशियां, गोवा व्हिस्की के स्टिकर, होलोग्राम बंडल और अन्य सामान जब्त किया था।
विशेष टीम की मेहनत लाई रंग
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगढ़  आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में टीम ने आरोपी विक्रम आहूजा तक पहुँच बनाई। जांच में सामने आया कि आरोपी पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में ढक्कनों की वैध सप्लाई का लाइसेंस रखता है, लेकिन उसने लालच में आकर छत्तीसगढ़ में नकली ढक्कनों की अवैध सप्लाई की थी।
गिरफ्तारी और रिमांड
पुलिस ने दिल्ली के नरेश पार्क स्थित आरोपी के घर से उसे गिरफ्तार किया। वह प्रति ढक्कन 30-40 पैसे का मुनाफा कमाता था। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *