सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ ने मनाया बाबा साहेब का जयंती

रायपुर।
सामाजिक समरसता, समानता का मूलमंत्र देने वाले, गरीबों, मजलूमों के मसीहा, महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिलाने वाले ज्ञान के प्रतीक,भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न, बोधिसत्व, बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन 14 अप्रैल को सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ ने जयंती पर उन्हें याद कर संविधान को पढ़कर, माल्यार्पण कर मनाया गया जय भीम जय संविधान जय सतनाम बाबा साहब अमर रहे इस अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग मंडल के अध्यक्ष के पी खांडे सुन्दर जोगी प्रदेश अध्यक्ष कमल कुर्रे, प्रदेश संगठन महामंत्री दिलीप कुर्रे, जिला संरक्षक मोना खांडे उपाध्यक शंभु सतनामी महामंत्री भुवनेश्वर बघेल वार्ड अध्यक्ष राहुल खेलवार, चन्दन गिलहरे, संतोष टंडन जिला सचिव सीताराम खरे विकाश मारकंडे व्यास बारले, वोम प्रकाश , महंत जांगड़े, जैनेंद्र, एवं बड़ी संख्या में समाजिक साथी उपस्थित हुए उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी लक्ष्मण, कुलेश्वर, राहुल के द्वारा दिया गया।