डिजिटल पेमेंट करने में सबसे आगे है यह राज्य

0

नई दिल्ली। 

देश के सकल घरेलू उत्पाद यानी GDP का अर्थव्यवस्था में अहम योगदान है और इसे लेकर तमाम सरकारें और नीति-निर्माता चितिंत रहते हैं। लेकिन GDB यानी सकल घरेलू व्यवहार के मामले में देश कहां खड़ा है, सभी को इसके बारे में भी पता होना चाहिए। हाल ही में 21 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 98 जिलों में अपनी तरह का पहला जनमत सर्वे किया गया। इस सर्वे में करीब 10 हजार लोगों से उनकी आय या संपत्ति के बारे में नहीं, बल्कि उनके बर्ताव, हमदर्दी और नीयत के बारे में बातचीत की गई है।

देश के अलग-अलग राज्य इस पैमाने पर कहां ठहरते हैं, इस बात की पड़ताल भी इस सर्वे में की गई है। इसमें एक सवाल डिजिटल पेमेंट को लेकर था जिसमें पूछा गया कि रोजमर्रा के लेनेदेन में डिजिटल पेमेंट या यूपीआई का कितना इस्तेमाल करते हैं। जवाब मिला कि देश के 76 फीसदी लोग अब कैश के बजाए डिजिटल पेमेंट को प्राथमिकता देते हैं, जिसमें दिल्ली 96 फीसदी के साथ सबसे आगे है। इसके अलावा अब भी देश में 18 फीसदी लोग ऐसे हैं जिनके लिए कैश ही किंग है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *