नवरात्र पर बंद हो मीट की दुकान MP के BJP विधायक की मांग

भोपाल।
देश में एक तरफ मुस्लिम समुदाय पूरे जोरशोर से ईद-उल-फितर के त्योहार की तैयारियों में जुटा है, तो वहीं हिंदु समुदाय चैत्र नवरात्रि की तैयारियों में मसरूफ है। इस बीच मध्य प्रदेश में BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने नवरात्र पर मीट की दुकानें बंद करने की मांग की। उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर मीट की दुकानें बंद होनी चाहिए।
भोपाल से BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अब हिंदुओं ने मांग की है कि नवरात्रि पर मीट की दुकान बंद करने की, तो ऐसे में मीट की दुकान बंद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ दिन मांस नहीं खायेंगे तो कौन सा धरती पर नहीं रहेंगे। अगर हिंदू मुस्लिम एकता चाहते हो तो हिंदुओं की भावना का सम्मान करें।