नगर पंचायत अध्यक्ष एवं महिला कमांडो समिति कुरूद की संरक्षक ज्योति भानु चन्द्राकर ने महिला कमांडो के संग नगर भ्रमण कर मातृशक्तियों का उत्साहवर्धन किया

कुरूद।
कुरूद नगर के प्रत्येक वार्डों में महिला कमांडो द्वारा हर दिन रात्रि चल रही है निगरानी। कुरूद नागर की माता बहनों ने ले ली है सामाजिक बुराइयों को भगाने का संकल्प। नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने कुरूद के समस्त वार्डो में महिला कमांडो की माता बहनों का उत्साह वर्धन किया। 8 मार्च विश्व महिला दिवस अवसर पर परिषद के शपथग्रहण के बाद कुरूद नगर मे नशामुक्त अभियान एवं स्वच्छता अभियान का संकल्प लेकर नगर के सभी वार्डों से महिला कमांडो निकल पड़ी है।
नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर ने कहा कि हम सब कुरूद वासी हमारे माता बहनों का उत्साह वर्धन करें, उनके पीछे खड़े रहने का साहस दिखाये। हम सब को मिल जुलकर हमारे छोटे छोटे भाइयों को नशे से मुक्ति दिलाना है। हर घर के चिराग़ को बचाना है। स्वच्छ कुरूद एवं स्वस्थ कुरूद के कल्पना को साकार करते हुए विष्णु के सुशासन और अजय के विकास रथ को नगर में निरंतर चलाना है।
इस अवसर पर नगर पंचायत कुरूद के विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर पार्षदगण महेन्द्र गायकवाड़ राजकुमारी ध्रुव कविता चन्द्राकर मौजूद थे।