IPL नियमों में बड़ा बदलाव अब फिर गेंद चमकाने लार का इस्तेमाल कर सकेंगे खिलाड़ी

नई दिल्ली।
आईपीएल टीमों के कप्तानों की हुई मीटिंग में एक बड़ा फैसला लिया गया है। मीटिंग में ज्यादातर आईपीएल टीमों के कप्तानों ने प्रतिबंधित “लार” (सलाइवा) के इस्तेमाल पर सहमति जाहिर की है, जिसका मतलब हमें इस सीजन में ‘लार’ का इस्तेमाल होते हुए देखने को मिलेगा।
बीसीसीआई ने पहले ही इस पर चर्चा की थी, और अब कप्तानों को ही फैसला लेना था। तो कल कप्तानों ने फैसला किया कि इस सीजन में आईपीएल में लार का इस्तेमाल किया जाएगा।