दण्डी स्वामी डॉ. इंदुभवानंद के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत

रायपुर।
दण्डी स्वामी डॉ. इन्दुभवानन्द महाराज के प्रयागराज महाकुम्भ में दण्ड सन्यास दीक्षा उपरांत छत्तीसगढ़ आगमन पर श्रद्धालुओं ने भव्य शोभायात्रा निकाल स्वागत किया।
यह जानकारी देते हुए शंकराचार्य आश्रम के आचार्य धर्मेंद्र महाराज ने बताया कि पश्चिमाम्नाय द्वारका शारदा पीठाधीश्वर श्रीमद्गदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती महाराज से 25 जनवरी को प्रयागराज में दण्ड सन्यास दीक्षा लेने के उपरांत दण्डी स्वामी इन्दुभवानन्द तीर्थ महाराज आज सडक़ मार्ग से राजधानी पहुँचे। प्रथम आगमन पर उनके भक्तों ने राजधानी में शंकराचार्य चौक कमल विहार से भव्य शोभायात्रा निकाल स्वागत अभिनंदन किया।
आचार्य धर्मेंद्र महाराज ने कहा कि दण्डीस्वामी डॉ. इन्दुभवानन्द तीर्थ महाराज के दण्ड सन्यास उपरान्त प्रथम नगर आगमन पर श्रद्धालुओं ने पचपेढ़ी चौक में अभिनंदन उपरांत शोभायात्रा कमल विहार ,शङ्कराचार्य चौक में आतिशबाजी व संगीत की धुन पर प्रारंभ हुई। आचार्य ने कहा कि राजधानी सहित छत्तीसगढ़ के सनातन धर्मियों ने डॉ.इन्दुभवानन्द तीर्थ महाराज का पुष्प वर्षा एवं आरती उतार कर स्वागत किया। अंत मे शोभायात्रा त्रिपुर सुंदरी आश्रम में समाप्त हुई। जहां सभी श्रद्धालुओं को महाराज ने प्रसाद वितरित कर आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर आश्रम ट्रस्ट कमेटी के डीपी तिवारी, मिश्रीलाल पाण्डेय, ज्ञानेश शर्मा सहित भूपेंद्र शर्मा, डॉ.मेघेश तिवारी, डॉ.रविन्द्र मिश्रा, सुनील शुक्ला, गौतम,अनिल पांडेय, अजय तिवारी, महेंद्र तिवारी, आचार्य रामनिवास सहित गुरु परिवार के सदस्य उपस्थित थे।