साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न

दंतेवाड़ा ।
कलेक्टोरेट कार्यालय के तृतीय तल सभा कक्ष में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आहूत की गई। बैठक में कलेक्टर ने कल आगामी 30 जनवरी को महामहिम राज्यपाल रमन डेका के जिले में प्रस्तावित प्रवास एवं बैठक के संबंध में विभागों प्रमुखों को एंजेण्डे की विषयवस्तु की जानकारी दी। और कहा कि समस्त विभाग तथ्यपरक और विस्तृत जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहेगें।
महामहिम राज्यपाल के द्वारा ली जाने वाली बैठक में एजेंडा अनुसार जल संचयन हेतु नागरिकों को प्रोत्साहित करना, पौधरोपण एव पर्यावरण संवर्धन, जैविक कृषि को प्रोत्साहन, स्वच्छता के साथ जीवन शैली पर विशेष ध्यान, बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित योग, व्यायाम के प्रति लोगों को जागरूक करने, टीबी का उन्मूलन, बाल लिंगानुपात के प्रति जागरूकता, एवं लड़कियों के स्कूल छोड़ने की दर को कम किए जाने के प्रयास, बच्चों की शिक्षा, विशेष रूप से श्रम करने वाले बच्चों एवं अनाथ बच्चों से संबंधित कार्य योजना, समुचित पुस्तकालय वाचनालय की उपलब्धता, स्कूल कॉलेजों में सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के माध्यम से कैम्पेन, पत्रिकाओं, शिविर एवं अन्य कार्यक्रमों का सतत आयोजन, एनसीसी के प्रति छात्रों में रूचि, असहाय, परित्यक्त वृद्धजनों की सहायता, भिक्षुकों के लिए मन्दिरागुरूद्वारों एवं अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से उनके रहवास की सुविधा, उनके श्रम का समुचित इस्तेमाल, ग्रामीण एवं शहरी महिलाओं के कौशल का उपयोग कर उनकी आय बढ़ाना, स्वयं सहायता समूहों में महिलाओं की भागीदारी, जनजातीय एवं वनवासी क्षेत्रों में शिक्षा एवं चिकित्सा सुविधाओं का विकास एवं उन्हे मुख्य धारा में लाने का उपाय सहित आकांक्षी जिला के संबंध में जिले की प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की जाएगी।
इसके साथ ही समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने जिले के होटलो, ढाबों में कार्यरत बाल श्रमिकों का चिन्हांकन तथा उनके पुनर्वास के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी संबंधित विभागों से चाही और कहा कि होटलो, ढाबों में कार्यरत बाल श्रमिकों का चिन्हांकन सर्वाधिक जरूरी है ताकि उनके पुनर्वास की समुचित व्यवस्था की जा सके। चूंकि राज्य शासन से स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि किसी भी स्थिति में बाल श्रम को रोका जाना चाहिए। और रेस्क्यू किए गए बालकों को शिक्षा तथा कौशल विकास से जोड़ा जाए। इस क्रम संबंधित विभाग इन प्रकरणों को गंभीरता से लेकर प्रभावशाली कार्यवाही करें।
इसके साथ ही बैठक में आस्था किरन्दुल की प्रगति की समीक्षा, आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में विशेष अभियान के तहत कैंप लगाकर कार्य किए जाने, आवासीय विद्यालय पोटाकेबिन मरम्मत कार्य, जल जीवन मिशन के तहत आपके जिले के हर घर जल प्रमाणीकरण की स्थिति, अपूर्ण टंकियों का निर्माण, सहित कलेक्टर जनदर्शन, मुख्यमंत्री जन शिकायत, मुख्यमंत्री जनदर्शन में प्रस्तुत प्रकरणों तथा अंतर विभागीय मुद्दों के संबंध में भी कलेक्टर द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।