रायपुर में कांग्रेस की लिस्ट आते ही इन्होंने छोड़ा हाथ…कहा अब अलविदा… देखिए चुनावी रण में कौन है अब पार्टी के योद्धा

0

रायपुर।

 राजधानी रायपुर के हाई वॉल्टेज नगरीय निकाय चुनावी रण में कांग्रेस के योद्धाओं का सभी को बेसब्री से इंतजार था, जो अलसुबह समाप्त हुआ। न केवल जनता को बल्कि सामने खड़ी पार्टियों को भी कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार था ताकि पिक्चर क्लीयर हो सके कि उनका सामना किनसे है।

कहीं खुशी कहीं गम…

बहरहाल कांग्रेस की लिस्ट अल सुबह जारी हुई और जिन्हें टिकट मिला वे लोग खुशी मना रहे हैं। साथ ही उनके लोग खुशी मना रहे हैं और जिन्हें टिकट नहीं मिली वे काफी नाराज हैं उनके लोग नाराज हैं। तत्काल इस्तीफों का दौर चालू हो गया है और कभी अलविदा न कहने वाले अब पार्टी को अलविदा कह दिए हैं।

ऐसा करना पड़ा

बता दें कि कांग्रेस की लिस्ट का सभी को देर रात तक इंतजार रहा। सबकी नजर जमी रही लेकिन कांग्रेस ने सस्पेंस बरकरार रखा। रायपुर नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी करने में कांग्रेस ने काफी चिंतन मंथन किया और आखिरकार मंगलवार सुबह लिस्ट सबके सामने आ गई। अब ऐसा करना पार्टी की रणनीति ही है क्योंकि बगैर आलाकमान के निर्णय कुछ संभव नहीं है।

ये तो होना ही था…

कांग्रेस की सूची आने के बाद बवाल तो होना ही था जो शुरू भी हो गया है। एक ओर टिकट पाकर खुशी है तो दूसरी ओर टिकट नहीं मिलने से नाराजगी।  महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव पूनम पांडे ने तत्काल इस्तीफा दे दिया है तो पार्षद एवं एमआईसी सदस्य हरदीप सिंह उर्फ बंटी होरा ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। दोनों ने अपने अपने सोशल मीडिया में पोस्ट कर अपने आत्मसम्मान की रक्षा की है। ऐसा इनका कहना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *