उप मुख्यमंत्री ने अमर जवान ज्योति और अमर वाटिका में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रायपुर ।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज बस्तर प्रवास के दौरान जगदलपुर स्थित शहीद स्मारक अमर जवान ज्योति में शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात् उप मुख्यमंत्री शर्मा ने आमागुड़ा स्थित अमर वाटिका में शहीद स्मारक में जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शहीदों के नामपट्टिका के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किए। इस अवसर पर कमिश्नर डोमन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।