मंत्री श्री उमेश पटेल ने सोनाखान पहुँचकर शहीद वीर नारायण सिंह को दी श्रद्धांजलि


रायपुर, 11 दिसम्बर 2022\ उच्च शिक्षा मंत्री एवं बलौदाबाजार-भाटापारा जिलें के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतन्त्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर सोनाखान पहुंचकर शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पितकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने स्मृति स्थल पर स्थापित शहीद वीर नारायण सिंह के आदम कद प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया।

इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव राय, शकुंतला साहू,   कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष जीव जंतु कल्याण बोर्ड  विद्याभूषण शुक्ल, सदस्य अनुसूचित जनजाति आयोग गणेश ध्रुव, अध्यक्ष रजक कल्याण बोर्ड लोकेश कन्नौजे, कलेक्टर रजत बंसल, एएसपी दीपक झा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत शहीद वीर नारायण सिंह अंग्रेजों से लोहा लेते हुये 10 दिसम्बर 1857 को वीरगति को प्राप्त हुए थे। उन्हें 1857 के क्रांति में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होने का गौरव प्राप्त है। सोनाखान शहीद वीर नारायण सिंह की जन्मभूमि एवं कर्मभूमि है। राज्य सरकार सोनाखान को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने लिए प्रतिबद्ध है। इसी के तहत यहां पर चरणबद्ध विकास कार्यों को लगातार मंजूरी दी जा रही है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *