रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में “दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना” का शुभारंभ किया गया

रायपुर। रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में “दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना” के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुआ इसके अंतर्गत प्रदेश के 5.62 लाख से अधिक भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10-10 हजार रुपए के मान से कुल 562 करोड़ से अधिक की राशि जारी की गई। छत्तीसगढ़ के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में मोदी की एक और गारंटी पूरी हुई है। इस योजना के शुभारंभ के साथ ही प्रदेश के भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के जीवन में खुशियों के नए द्वार खुल गए हैं।