खेल खेल में शिक्षा से मानसिक शारीरिक विकास के साथ बहुमुखी प्रतिभा उजागर होती हैं  कृष्णकुमार नवरंग

0

कोदवाबानी।
कृष्णकुमार नवरंग संकुल प्रभारी कोदवाबानी
संकुल केंद्र कोदवाबानी में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए संकुल प्रभारी एवं प्राचार्य कृष्णकुमार नवरंग ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहीं।
खेलकूद प्रतियोगिता तीन दिवसीय 20 जनवरी से 23 जन के बीच होगी प्रतियोगिता में संकुल के प्राथमिक,पूर्व माध्यमिक एवं हायर सेकंडरी विद्यालय खुर्सी ,निपनिया ,कोदवाबानी ,चारभाठा ,मुड़िया, के बच्चे शामिल है ,।संकुल समन्वयक पवन कश्यप ने बताया कि की खेलकूद प्रतियोगिता में चार स्तरीय होगी जिसमें प्राथमिक ,पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल के बच्चों में सौ ,दो सौ ,मीटर दौड़ ,खुर्सी दौड़ ,खो खो ,चित्रकला रंगोली ,मेंहदी,फुगड़ी,मिट्टी का खिलौना, रस्सी कूद प्रतियोगिता सामिल है कार्यक्रम के अंतिम दिवस वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम संकुल स्तर कोदवाबानी के माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर 23 जनवरी को आयोजित होंगी ,खेलकूद प्रतियोगिता सफल बनाने संकुल के सभी शिक्षक ,प्रधान पाठक संजय पांडे नरेंद्र भार्गव ,मंत राम ध्रुव , राजू पटेल, लखन लाल साहू , झाडू राम साहू दीपेश जायसवाल ,नारायण साहू, कमलेश पटेल नारायण शर्मा चंद्र कुमार जांगड़े ,शिव कुमार चंद्राकर गेंद लाल टंडन ,लखन सिंग कंवर ,लाला निर्मलकर ,ब्रजेश पांडे रूखमणी ध्रुव रोशनी सोनी जमुना भास्कर वीरेंद्र कश्यप भूपेंद्र बांधी सहित सभी विद्यालय के हजारों छात्र सामिल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *