आचार संहिता लागू होने से पहले कैबिनेट की बैठक के लिए पहली बार संडे को खुलेगा महानदी भवन

0

रायपुर।

कल रविवार 19 जनवरी को विष्णुदेव कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। मंत्रालय में 11.30 बजे बैठक का टाइम तय किया गया है। 19 को रविवार अवकाश का दिन है अत: यह पहला ऐसा मौका होगा, जब रविवार को भी मंत्रालय खुलेगा।  कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री सचिवालय, सभी 10 मंत्रियों के विभाग समेत जिन विभागों के मसले कैबिनेट के एजेंडा में शामिल होंगे, उनके अधिकारी, कर्मचारी रविवार को मंत्रालय में मौजूद रहेंगे। रविवार को बैठक बुलाने का आशय नगरीय और पंचायत चुनाव के आचार संहिता बताया जा रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग 20 जनवरी को सुबह चुनाव का ऐलान कर देगा। इसको देखते कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद सरकार न कोई नए काम का ऐलान कर पाएगी और न ही नया कोई फैसला ले पाएगी।

13-15 फरवरी तक मतदान, 20-22 तक परिणाम
20 जनवरी को राज्य निर्वाचन आयोग दोपहर के किसी समय नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने की घोषणा कर सकता है। इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। आज मतदाता सूची का प्रकाशन भी हो जाएगा। आयोग ने हैदराबाद से 164 इंजीनियरों को बुलाकर 30 हजार ईवीएम यूनिट्स को चेक भी करा लिया है कि वे प्रॉपर ढंग से काम कर रहे या नहीं। ईवीएम की टेस्टिंग का काम कंप्लीट हो गया। जानकारों की मानें तो इस बार बच्चों की परीक्षाओं को देखते राज्य निर्वाचन आयोग कम-से-कम समय में चुनाव कंप्लीट करने का प्रयास करेगा। नियमानुसार नामंकन के न्यूनतम 20 दिन के भीतर वोटिंग हो जानी चाहिए। अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। यह आयोग पर निर्भर करता है कि नामंकन ेके कितने दिन बाद वोटिंग कराना है। 20 जनवरी को चुनाव के ऐलान के बाद दो-तीन दिन के भीतर ही नामंकन प्रारंभ हो जाएगा। अगर 23 से नामंकन प्रारंभ हुआ तो इस हिसाब से 13 या 15 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग होगी और इसके चार-पांच दिन बाद पंचायत के लिए वोट पड़ेंगे।जानकारी मिली है कि राज्य निर्वाचन का प्रयास रहेगा कि 20-22 फरवरी तक काउंटिंग करा दे। याने ये तय है कि 25 फरवरी से पहले सब कुछ निबट जाएगा और इसके साथ आचार संहिता भी खतम हो जाएगी।

बोर्ड एग्जाम में व्यवधान नहीं होगा: अजय सिंह
राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने बताया कि चुनाव तैयारियों की बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी, आईजी, एसपी और कलेक्टर-कमिश्नर थे। वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन की समीक्षा की गई है। चुनाव कितने चरणों में किया जाए, फोर्स की दृष्टि से इस विषय पर जिलों से फीडबैक मांगा गया है। उन्होंने कहा कि एक मार्च से बोर्ड एग्जाम शुरू होने वाले हैं। हमारा यह प्रयास रहेगा बोर्ड एग्जाम में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो. टीचर और छात्रों के लिए समय पर एग्जाम होना बहुत महत्वपूर्ण है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *