केंद्रीय इस्पात मंत्री से मिले बस्तर सांसद महेश कश्यप एनएमडीसी कर्मचारियों की विभिन्न मांगों से कराया अवगत

दंतेवाड़ा।
खदान मजदूर संघ ( किरन्दुल ,छत्तीसगढ़ )के सदस्यों के साथ बस्तर सांसद महेश कश्यप ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी से मुलाकात किया। इस दौरान एनएमडीसी लिमिटेड के कर्मचारियों के विगत 3 वर्षों से लंबित पुनरीक्षित वेतनमान को शीघ लागू करवाने एवं खदान मजदूर संघ को मान्यता प्रदान करने हेतु मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।