धान का उठाव नहीं होने से धान खरीदी प्रभावित होने की आशंका

सक्ती।
जिले के धान खरीदी केंद्रों में हजारों क्विंटल धान जमा हो गये हैं और मिलर्स द्वारा सही समय पर धान उठाव नहीं करने के कारण हजारों बोरियों में धान फड़ में जाम पड़े है जिले के लगभग प्रत्येक धान खरीदी केंद्रों की यही स्थिति है जिससे खरीदी केंद्र के प्रभारियों के माथे पर चिंता साफ देखने को मिल रही है।
गौरतलब है कि मिलर्स चावल उठाव नहीं होने का बहाना बनाकर जानबूझकर धान का उठाव नहीं कर रहे हैं जिससे हजारों लाखों क्विंटल धान खुले आसमान में जाम पड़े हुये है , धान खरीदी प्रभारी मजबूर है और यही कारण है कि किसानों के धान के टोकन कुछ जगहों पर नहीं काटा जा रहा है क्योंकि वहां रखने के लिए खाली जगह ही नहीं है जिससे किसान भी काफी चिंतित हैं।
खरीदी प्रभारियों का मानना है कि यदि जिले के प्रशासनिक अधिकारी ध्यान दें और मिलर्स को हिदायत दें तो इस समस्या का तुरंत समाधान हो सकता है।
शिकायत करने से बच रहे प्रबंधक
यूं तो दबे स्वर में और बिना माइक पर आवे प्रत्येक प्रभारी प्रबंधक धान उठाव नहीं होने की समस्या के बारे में प्रशासन को दोष दे रहे हैं लेकिन अपने उच्च अधिकारियों के खिलाफ कुछ भी बोलकर अपने लिए समस्या खड़ी नहीं करना चाह रहे हैं।
जिला विपणन अधिकारी शोभना तिवारी : सक्ती जिले में धान का उठाव निरंतर जारी है एवं 20 जनवरी के बाद उठाव और तेजी से किया जावेगा।