जिले के चार शिक्षकों ने पुणे में नेशनल लेवल कैपिसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग मिली

रायपुर
समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के द्वारा आयोजित कार्यशाला में पूरे प्रदेश से 103 शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिए इसी दौरान बालोद जिले के पीएम स्कूल सिरसीदा जगतरा डौडी लोहार बालोद से चार शिक्षक अनुपमा चौबे , चंद्रकला ठाकुर, गीतिका देशमुख, सरिता ठाकुर नए भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पुणे में नेशनल लेवल कैपिटल बिल्डिंग ट्रेनिंग आईआईएसईआर प्राप्त कर जिले का प्रतिनिधित्व किया शिक्षकों ने बताया कि पीएम स्टेट प्रोजेक्ट और समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के द्वारा भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पुणे के सहयोग यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बालन विज्ञान गतिविधि केंद्र पुणे में हुआ
प्रथम दिवस राज्य के 103 शिक्षकों ने विज्ञान केंद्र पिंपली चिंचवड एवं उसके अंदर आईसर पुणे द्वारा स्थापित कल्पगृह का भ्रमण किया जहां विज्ञान की गतिविधियों के माध्यम से समाज में विज्ञान के कठिनाई से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना। सर हैंडसऑन गतिविधियों के माध्यम से विज्ञान, गणित की अवधारणाओं से बच्चों को परिचित करना है।3 डी मूवी के माध्यम से मनुष्यों
द्वारा किस प्रकार प्रकृति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है यह जाना। तारांगण के माध्यम से दिन में तारे देखे व ग्रहों नक्षत्रों के माध्यम से दिशा देखने के तरीकों और सौरमंडल की बारीकियों को जाना।पीएम कोऑर्डिनेटर आशीष गौतम ने राज्य के शिक्षकों का
परिचय कराते हुए बताया के कैसे छत्तीसगढ़ के शिक्षक चुनौतीपूर्ण कार्यस्थलों पर भी शिक्षा की मशाल थामे खड़े हैं। नारायणपुर, बीजापुर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों जहां नक्सलियों ने शालाओं को तहस नहस कर दिया है वहां पोटा कैबिन जैसी संस्थाओं के माध्यम से शिक्षा के साथ समाज को भी आगे बढ़ा रहे हैं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से आईसर पुणे को दिखाया।