आदिवासी छात्राओं से साफ कराया जा रहा था टॉयलेट, वीडियो वायरल होते ही प्रिंसिपल सस्पेंड

चेन्नई।
तमिलनाडु के धर्मपुरी में आदिवासी छात्राओं द्वारा शौचालय साफ करने का वीडियो सामने आने के बाद प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है। पलाकोडु के पेरुंकाडु में एक सरकारी स्कूल में छात्राओं द्वारा टॉयलेट साफ करने का वीडियो वायरल हुआ है।
यह स्कूल ऐसी जगह पर स्थित है जहां 150 आदिवासी परिवार रहते हैं और अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं, जहां पहली से आठवीं कक्षा तक 150 छात्र पढ़ते हैं। एक वीडियो भी सामने आया जिसमें बच्चों को शौचालय साफ करते हुए देखा जा सकता है। अभिभावकों ने बताया कि कुछ बच्चे थके-हारे घर लौटते हुए देखे गए और जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे स्कूल में सफाई का काम कर रहे थे, जिसमें टॉयलेट साफ करना, टॉयलेट के लिए पानी भरना और स्कूल परिसर की सफाई करना शामिल था।
एक छात्रा की मां ने कहा, ‘हमने अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजा था। जब वे घर लौटे तो बहुत थका हुआ महसूस कर रहे थे और उन्होंने होमवर्क भी नहीं किया। पूछने पर बच्चों ने कहा कि उन्होंने स्कूल में सफाई का काम किया और वे थका हुआ महसूस कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह सुनकर हमें बहुत बुरा लगा। टीचर बच्चों को पढ़ाने पर ध्यान नहीं देते।’ इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रिंसिपल कलईवाणी को जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया।