सिडनी टेस्ट में बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन, मात्र 185 पर सिमटी टीम इंडिया की पहली पारी

नई दिल्ली।
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 5 मैचों की सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टकरा रही हैं। भारतीय टीम के लिए यह मैच बेहद अहम है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवित रख सकती है। रोहित ने सिडनी टेस्ट से खुद को अलग रखने का फैसला लिया है जिसे हेड कोच और टीम मैनेजमेंट ने मान लिया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट में भारत की कप्तानी कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पेस बैटरी के सामने भारत की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। विराट कोहली से लेकर केएल राहुल तक, सभी रनों के लिए तरसते रहे। विराट कोहली फिर ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को छेड़ने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित शर्मा की जगह खेलने उतरे शुभमन गिल भी सस्ते में विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए। इनफॉर्म बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का हाल भी कमोबेश यही रहा। पंत ने जरूरत विकेट पर टिकने का प्रयास किया लेकिन वह भी 40 रन बनाकर आउट हो गए। सिडनी में जारी पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत के इस फैसले को गलत साबित कर दिया। भारत 72.2 ओवर के बाद सिर्फ 185 रन 10 विकेट के नुकसान पर रहा।