लोगो की पसंद पूर्व पार्षद हरीश साहू फिर उतरेंगे चुनाव मैदान में

नगरी।
नगर पंचायत नगरी के युवा व सरल स्वभाव के हरीश साहू पूर्व पार्षद, सभापति जो कांग्रेस पार्टी के समर्पित युवा नेता है। पूर्व नगर पंचायत चुनाव में विजय प्राप्त कर अपने वार्ड के अनेक विकास कार्य किये जिससे आज वर्तमान में उस वार्ड के मतदाताओं में अपनी अलग पहचान और लोगों में एक जनसेवक की छाप छोडे थे आज़ वर्तमान में नगर पंचायत चुनाव में पार्षद पद के आरक्षण होते ही मतदाताओं ने फिर हरीश साहू को चुनाव मैदान में उतरने को प्रोत्साहित कर रहे हैं
जिन्होंने वार्ड क्रमांक 13 एवं वार्ड क्रमांक 15 में दोनो वार्डो में दावेदारी कर रहे हैं। जिन्होंने पूर्व में पार्षद रहकर अपने वार्डो में मुलभूत सुविधाओं को लेकर वार्ड वासियों के लिए विभिन्न विकास कार्य करवाये कार्य करवाये जिसके चलते पूरे वार्ड में हरीश साहू के कार्य शैली और वार्ड वासियों के लिए अपना पन उस वार्ड के मतदाता काफी प्रसन्न है और लोगों की जुबान पर अब की बार हरीश साहू के बोल निकल रहे हैं। जानकारी में हरीश साहू की अपने बात को बेझिझक होकर लोगों की जनसमस्याओं पर आवाज उठाते हैं