साल के अंत में दो और विमान हादसा : 179 लोग जिंदा जले,एक विमान रनवे पर उतरने के बाद हो गया खाक, दूसरा बाल-बाल बचा

0

ओटावा।

 साल के अंत में दो और भीषण विमान हादसा सामने आया है। हालही में कजाकिस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे के पास बुधवार को विमान क्रैश हुआ था। विमान में 67 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे। रविवार को साउथ कोरिया में बड़ा हादसा हुआ है। इसके तत्काल बाद कनाडा से दिलदहला देने वाली खबर सामने आई।

रविवार सुबह दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पश्चिम में मुआन हवाई अड्डे पर 181 लोगों को ले जा रहा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो हुआ। विमान हादसे में 179 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची। 175 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर यह विमान बैंकॉक से लौट रहा था।अधिकांश यात्री दक्षिण कोरियाई नागरिक थे।

समाचार एजेंसी एएनआई ने न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक बताया कि यह हादसा लैंड करते वक्त हुआ। विमान के लैंडिग गियर में खराबी आई थी।  विमान को बगैर लैंडिंग गियर के लैंड कराने की कोशिश में रनवे पर फिसलने से यह हादसा हुआ  विमान फिसलता हुआ हवाई अड्डे की बाउंड्रीवॉल से जा टकराया और विमान में धमाके साथ आग लग गई।

एयरलाइंस जेजू एयर के सीईओ ने हादसे को लेकर माफी मांगी है। आधिकारिक वेबसाइट पर माफी पोस्ट कर जेजू एयर के सीईओ किम ई-बे ने मुआन हवाई अड्डे पर दुर्घटना के लिए माफी मांगी। हम भी संबंधित सरकारी एजेंसी की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर को सुबह लगभग 9:03 बजे बैंकॉक से मुआन जाने वाली फ्लाइट 7C2216 में मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय आग लगी थी। हम इस दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और माफी मांगते हैं।  सीईओ के रूप में मैं इस घटना के लिए गहरी जिम्मेदारी महसूस करता हूं। जेजू एयर इस दुर्घटना को तुरंत संभालने और उसमें सवार लोगों के परिवारों का समर्थन करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। हम सरकार के साथ मिलकर दुर्घटना के कारण का पता लगाने की पूरी कोशिश करेंगे। एक बार फिर हम इस दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वालों के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी क्षमा याचना करते हैं।’

कनाडा में टला बड़ा हादसा,बाल बाल बचे यात्री

दक्षिण कोरिया में हुए विमान हादसे के कुछ ही घंटों बाद ही कनाडा के हैलिफैक्स हवाई अड्डे पर हादसा हुआ।  एयर कनाडा के विमान के एक हिस्से में आग लग गई।  हवाई अड्डे को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। PAL एयरलाइंस द्वारा संचालित एयर कनाडा की उड़ान संख्या 2259 सेंट जॉन्स न्यूफाउंडलैंड से आई थी, जब लैंडिंग गियर में खराबी के कारण आग लग गई जो विमान के एक हिस्से में फैल गई।

बुधवार को कजाकिस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे के पास हुआ था भीषण हादसा

विदित हो कि कजाकिस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे के पास गत बुधवार को एक यात्री विमान क्रैश हो गया। विमान में 67 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे। इस बीच इस हादसे से जुड़ा एक खौफनाक वीडियो सामने आया था, जो पूरी कहानी बयां किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता था कि विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही अचानक तेजी से जमीन की तरफ आ रहा था। इसके कुछ ही सेकेंड्स बाद ही प्लेन क्रैश हो जाता गया था और वीडियो में धमाके की आवाज भी सुनी जा सकती थी। धमाके के बाद आग और धुएं का एक गुबार हवा में उछलता दिख रहा था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *