पार्षद ने रंगमंच का किया भूमिपूजन

नगरी।
नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 4 में बीएसएनएल टावर के पास सार्वजनिक स्थल पर रंगमंच की सौगात मिली है। वार्ड वासियों की वर्षों पुरानी मांग को पुरा होने जा रहा है। वार्ड पार्षद जितेंद्र ध्रुव के प्रयास से 5 लाख 37 हजार रुपयों से रंगमंच तथा अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया जाएगा। जिसका भूमिपूजन 27 दिसंबर को वार्ड के पार्षद जितेन्द्र ध्रुव ने किया। वार्ड वासियों ने बताया कि घरों में जगह नहीं होने के कारण जन्म संस्कार ,मृत्यु संस्कार, विवाह संस्कार ,सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक तथा अन्य कार्यक्रमों को सम्पन्न करने के लिए बड़ी समस्या होती थी। इस पर पार्षद महोदय ने सकारात्मक काम किया है। वार्ड वासियों ने पार्षद का बहुत-बहुत आभार माना है तथा हर्ष वक्त किया है। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद जियाउद्दीन रिजवी, नगर पंचायत के उप अभियंता प्रमेश ध्रुव, वार्डवासी प्रकाश सोनी, नीलकंठ साहु बसंत साहू, चेतन कुंजाम, भुखूलाल सिन्हा, नरेश पटेल, कौशिल्या साहु, शांति बाई ध्रुव, संतोष नेताम, बल्लु नेताम, ललीता साहु एवं कोमल निषाद आदि उपस्थित थे।