सांकरा में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर नागरिकों का किया गया सम्मान

नगरी।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 100वां जन्मदिवस ग्राम पंचायत सांकरा के अटल चौक में मनाया गया। सर्व प्रथम अटल बिहारी वाजपेयी पूर्व प्रधानमंत्री की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए नमन किया गया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत सांकरा सचिव मदन सेन ने मंचीय सभा कार्यक्रम द्वारा ग्राम पंचायत सांकरा के पंचायत प्रतिनिधि, वरिष्ठजनों, कृषक बंधुओं का तिलक वंदन करते हुए पुष्प माला से सम्मान किया गया सचिव मदन सेन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित अपने विचार सभी बताया और उनके द्वारा किए हुए कार्यों को सीखकर अपनाने की बात कही।
इस अवसर पर उपसरपंच पारस साहु, बलराम ठाकुर वार्ड पंच, हेमलाल ध्रुव वार्ड पंच,डिगेश्वर सिन्हा वार्ड पंच, ध्रुव वार्ड पंच, शति मरकाम पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा, रोमन साहू वार्ड पंच,नागेन्द्र बोरझा सचिव मानस सम्मेलन समिति सांकरा, राजू पटेल आजीवन संरक्षक मानस सम्मेलन समिति सांकरा, जन्मेजय साहुसमाज पूर्व अध्यक्ष ग्रामीण सांकरा, डायमंड निर्मलकर,भोला परिहार, राकेश परिहार, देवांगन जी,प्रवीर साहु, हितेश महेश सिन्हा, सहित शंकर चौक के वार्डवासी ग्राम पंचायत सांकरा के सचिव मदन सेन, कम्प्यूटर आपरेटर ईश्वर मत्सयपाल, पंचायत कर्मचारी रूपेश कुमार पटेल,मिलन पटेल, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।