रायपुर में 2 सटोरिए गिरफ्तार, रकम और सट्टा पट्टी जब्त

0

रायपुर।

 थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र में सट्टा संचालित करते 2 सटोरिये को गिरफ्तार किया गया है। सटोरियों के कब्जे से नगदी रकम एवं सट्टा-पट्टी जब्त की गई। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने सटोरियों को गिरफ्तार किया।

7 दिसंबर को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित मेडिसाइन अस्पताल के पास कुछ व्यक्तियों  द्वारा सट्टा संचालित किया जा रहा है। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये उक्त स्थान पर जाकर रेड कार्रवाई की। रेड कार्रवाई के दौरान 2 व्यक्ति उपस्थित पाये गये, जो सट्टा पट्टी के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे थे। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम पवन मंगलानी एवं गोपाल धामेचा होना बताया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा पट्टी, पेन एवं नगदी रकम 5100 रूपये जब्त कर आरोपियों के खिलाफ थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 460/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी

1. पवन मंगलानी उम्र 34 साल निवासी महावीर नगर कुकरेजा फार्म हाउस के पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर*

2. गोपाल धामेचा उम्र 36 साल निवासी गली नंबर 7 तेलीबांधा थाना तेलीबांधा रायपुर।

इनकी रही भूमिका

कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि. अतुलेश राय, प्र.आर. महेन्द्र राजपूत, प्रमोद वर्ठी, पुष्पराज परिहार, आर. विक्रम वर्मा,  बोधेन्द्र मिश्रा एवं लालेश नायक तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर से उपनिरीक्षक लाकेश गणेश की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *