फिर ‘गदर’ मचाने आ रहे हैं सनी देओल, फिल्म “जाट” का टीजर हुआ रिलीज

0

नई दिल्ली।

सनी देओल की एक्शन पैक्ड फिल्म जाट का टीजर आउट हो चुका है। लगभग डेढ़ मिनट के टीजर में सनी देओल का वही अंदाज देखने को मिला है जिसके लिए वो जाने जाते हैं। फिल्म का टीजर माइथ्री मूवी मेकर्स के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर पोस्ट किया गया है। ये वही प्रोडक्शन हाउस है जिसने पुष्पा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है।

टीजर के आखिर में वो गदर वाले तारा सिंह की तरह हैंडपंप की जगह एक बड़ा सा पंखा हाथ में लेकर खड़े दिखते हैं, जिससे वो शायद अपने दुश्मनों की हड्डियां तोड़ते नजर आएंगे। टीजर में सनी पाजी के मुंह से सिर्फ एक डायलॉग सुनने को मिलता है लेकिन वो पूरे टीजर का सबसे स्पेशल पॉइंट है।

अपनी भारीभरकम अंदाज में बोलते दिखते हैं, ”मैं जाट हूं, सर कटने के बाद भी हाथ हथियार नहीं छोड़ता’। कुल मिलाकर आपको ये टीजर देखकर एहसास हो जाएगा कि बहुत दिनों बाद सनी देओल किसी ‘घायल’ शेर की तरह ‘घातक’ बनकर पर्दे पर दिखेंगे। टीजर में तो सिर्फ उन्होंने बानगी दिखाई है। और सिर्फ उतने में ही वो पुष्पा 2 के पुष्पराज से भी ज्यादा खूंखार लगे हैं।

इस फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स की तरफ से पेश किया गया है। ये वही प्रोडक्शन हाउस और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है जिसने हाल में ही अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 जैसी फिल्म दर्शकों को दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *