उमरगांव में मड़ाई 08 दिसंबर को

नगरी/ सिहावा।
ग्राम उमरगांव के ईष्ट देव खंभेश्री प्रांगण खंभेश्री बाबा के आशीर्वाद से मड़ाई मेला का आयोजन 08 दिसंबर को उमरगांव के समस्त ग्रामवासीयों के तत्वाधान में रखा गया है। और गांव के सभी देवी-देवताओं को न्यौता (आमंत्रित)किया गया है, साथ ही रात्रि कालीन मनोरंजन हेतु सभी अतिथियों व ग्रामवासीयों के लिए छत्तीसगढ़ी लोककला मंच मोर संगवारी ग्राम भोथली (कुरूद) की शानदार प्रस्तुति होना है।
उमरगांव में मड़ाई मेला व कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुटे ग्राम सुरक्षा समिति अध्यक्ष कृष्णा मारकोले उमरगांव, महेश अग्रवाल समाजिक कार्यकर्ता उमरगांव, मंशा राम सोम, लखन पुजारी, जनक साहु, नारायण दास मानिकपुरी, छगन साहु, सुरेश मरकाम शितला पुजारी, उक्त जानकारी महेश अग्रवाल समाजिक कार्यकर्ता उमरगांव ने दिया व लोगों व मड़ाई मेला, रात्रि कालीन कार्यक्रम का आंनद उठाने क्षेत्रवासियों से बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील किया है।