थाईलैंड के रेलवे ट्रैक पर जोरदार धमाका, कम से कम तीन लोगों की मौत


थाईलैंड,08 दिसम्बर 2022\  के सोंगखला प्रांत में मंगलवार को एक रेलवे ट्रैक पर हुए विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेट रेलवे ऑफ थाईलैंड (एसआरटी) के अनुसार, घटना सुबह 6.24 बजे हुई और विस्फोट ट्रैक के एक हिस्से में हुआ जहां मरम्मत का काम चल रहा था.

पीड़ित तीन एसआरटी अधिकारी थे. यह खंड उन बिंदु से केवल 200 मीटर की दूरी पर था जहां 3 दिसंबर को एक और विस्फोट हुआ था, जिससे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी. सोंगखला के गवर्नर जेसदा जिरात ने इस तरह के हमलों की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए स्थिति का आकलन करने के लिए घटनास्थल का दौरा किया.

इस बीच, बम निरोधक दस्ते और सुरक्षा अधिकारियों ने मंगलवार के विस्फोट की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, माना जाता है कि 3 दिसंबर को हुए हमले को दक्षिणी विद्रोहियों द्वारा अंजाम दिया गया था. दक्षिणी थाईलैंड में दशकों से समय-समय पर अलगाववादी आंदोलन और संगठित अपराध होते रहे हैं.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *