ब्रिटेन,08 दिसम्बर 2022\ के किंग चार्ल्स पर कथित रूप से अंडा फेंके जाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. बेडफोर्डशायर पुलिस ने कहा कि 20 से 25 साल के एक युवक से इस मामले में पूछताछ की जा रही है. किंग चार्ल्स लंदन के उत्तर में करीब 45 किलोमीटर दूर ल्यूटन में टाउन हॉल के बाहर लोगों से मुलाकात कर रहे थे, तभी अंडा कथित रूप से वहां आकर गिरा था.
महाराजा के सुरक्षाकर्मी उन्हें दूसरी जगह ले गये और उन्होंने फिर लोगों से हाथ मिलाकर मिलना शुरू कर दिया. पिछले महीने भी महाराजा चार्ल्स तृतीय और उनकी पत्नी कैमिला के उत्तर इंग्लैंड स्थित यॉर्क के दौरे के समय उनकी तरफ अंडे फेंके जाने के बाद 23 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया था. बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया था.
Leave a Reply