तीसरे वनडे के लिए चटगांव पहुंची टीम इंडिया, विराट कोहली का फूल मालाओं से हुआ स्वागत


नई दिल्ली,08 दिसम्बर 2022\ भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए गुरुवार को चटगांव   पहुंच गई. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला शनिवार को चटगांन के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारतीय टीम सीरीज के शुरूआती दोनों मैच हारकर पहले ही सीरीज गंवा चुकी है. टीम इंडिया के पास तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में से क्लीन स्वीप से बचने का मौका होगा. चटगांव पहुंच के बाद टीम इंडिया का जबर्दस्त स्वागत किया गया. पूर्व कप्तान विराट कोहली का फूल मालाओं से वेलकम किया गया. भारतीय टीम गुरुवार को आराम करेगी और फिर शुक्रवार के अपनी प्रैक्टिस करेगी.

भारत को वनडे सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में बुधवार को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले की शुरुआत में ही भारत को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब कप्तान रोहित शर्मा के हाथ में चोट लग गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

रोहित अब तीसरे वनडे और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं. हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद खुद पुष्टि करते हुए कहा कि रोहित अब स्वदेश लौटेंगे और वह टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे.

रोहित का अंगूठा डिस्लोकेट हो गया. उन्हें स्कैन के लिये ढाका अस्पताल ले जाया गया और शुरूआती उपचार के दौरान चोटिल हिस्से में कई टांके लगाने पड़े. अंगूठा डिस्लोकेट होने के बावजूद रोहित बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. उन्होंने 9वें नंबर पर आकर नाबाद 51 रनों की पारी खेली और 28 गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्के जड़े.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *