मशान डबरा पहुंचे प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा,प्रधानमंत्री आवास का किया लोकार्पण

0

नगरी। 

नगरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सांकरा से आश्रित ग्राम मशान डबरा में प्रधानमंत्री आवास का लोकार्पण टंकराम वर्मा प्रभारी मंत्री के हाथों प्रधानमंत्री आवास हितग्राही भगवन्तीन पति सत्तू कमार ग्राम मशान डबरा निवासी का हितग्राही भगवन्तीन बाई के नव निर्माण प्रधानमंत्री आवास का लोकार्पण किया गया। सर्व प्रथम पंडित राकेश चौबे द्वारा कमार जनजातियो का मुख्य शस्त्र तीर कमान का व नव निर्माण प्रधानमंत्री आवास का विधी विधान से पूजा अर्चना कर हितग्राही भगवन्तीन बाई के हाथों रिबन काटा गया।

इस मौके पर टंक राम वर्मा प्रभारी मंत्री, प्रकाश बैस भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक पिंकी शाह, नागेन्द्र शुक्ला मंडल प्रभारी व संयोजक,कमल डागा अरूण सार्वा उन्नत कृषक,अकबर कश्यप अध्यक्ष बेलर मंडल,मोहन पुजारी उपाध्यक्ष भाजपा बेलर मंडल, राकेश चौबे महामंत्री, हृदय साहू महामंत्री, रूपेन्द्र कुमार साहू व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष,हुमित लिमजा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी,कमल डागा, जितेन्द्र मंडावी भाजपा युवा नेता,शशी ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा, गिरवर भंडारी ग्राम व्यवस्था समिति सांकरा, सहित हरि भंडारी, सत्तू कमार ग्राम मशान डबरा के ग्रामीण बड़ी संख्या उपस्थित थे इस कार्यक्रम के दौरान धमतरी जिले के कलेक्टर, एसपी, नगरी एसडीएम सहित पुलिस प्रशासन व ग्राम पंचायत सांकरा के सचिव, पंचायत कर्मी  उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *