मुंबई,08 दिसम्बर 2022\ शर्मिला टैगोर बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे लेजंड ऐक्ट्रेस में से एक हैं. वो आज यानी 8 दिसंबर 2022 को अपना 78वां जन्मदिन मना रही हैं. शर्मिला की फिल्म ‘कश्मीर की कली’ ने उनके करियर को आसमान पर पहुंचा दिया था. इसके बाद उन्होंने ‘अराधना’, ‘अमर प्रेम’, ‘वक्त’, ‘आमने-सामने’ जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय किया और अपनी खूबसूरती के साथ अपनी एक्टिंग से भी सभी को दीवाना बना दिया. शर्मिला टैगोर का जन्म 8 दिसंबर, 1946 को हैदराबाद में हुआ था. कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस पहले की फिल्मों में भी बिकिनी में नजर आ चुकी हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें
शर्मिला ने सत्यजीत रे की फिल्म से किया डेब्यू
शर्मिला टैगोर का जन्म 8 दिसंबर 1944 को हुआ था. हैदराबाद में जन्मी शर्मिला का जन्म एक हिन्दू बंगाली परिवार में हुआ था. एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत शर्मिला ने सत्यजीत रे की फिल्म ‘अपुर संसार’ से की थी, जो की बंगाली में थी. इस फिल्म में उनके अभिनय की बहुत सराहना की गई थी.
होने वाली सास के डर से हटाए पोस्टर
शर्मिला टैगोर ने फिल्म ‘एन इवनिंग इन पैरिस’ के लिए एक बिकिनी और स्विमसूट पहन कर फोटोशूट करवाया था. आपको बता दें, बॉलीवुड में बिकिनी पहनने वाली शर्मिला टैगोर पहली एक्ट्रेस हैं. फिल्म में बिकिनी सीन देकर उन्होंने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया. मुंबई में हर जगह बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हुए थे जिनमें शर्मिला टैगोर बिकिनी पहनी हुई थीं, तभी एक दिन शर्मिला टैगोर को पता चला कि मंसूर अली खान पटौदी की मां उनसे मिलने मुंबई आ रही हैं. तभी शर्मिला टैगोर ने उस फिल्म के प्रोड्यूसर को फोन किया और मुंबई की हर जगह से अपनी बिकिनी वाले पोस्टर हटवा दिए. शर्मिला के इस कदम से संसद तक में बवाल हो गया था.
टाइगर पटौदी ने शर्मिला को ऐसे किया इंप्रेस
शर्मिला ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी. शर्मिला टैगौर और नवाब पटौदी की पहली मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए दिल्ली में हुई थी. शर्मिला को इंप्रेस करने के लिए टाइगर पटौदी ने उन्हें एक फ्रिज भी गिफ्ट किया. 4 साल डेटिंग के बाद 27 दिसंबर, 1969 को दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद शर्मिला ने अपना धर्म बदल लिया था. शर्मिला टैगौर ने नाम बदलकर आयशा सुल्ताना कर लिया था.
Leave a Reply