कोई भी अपनी ईमानदारी से सौदेबाजी न करे : सत्यनारायण शर्मा


रायपुर ।

राजधानी के विमानतल के करीब जैनम मानस भवन में शुक्रवार रात सेवा के सम्मान के प्रति उमड़े जन सैलाब के मन के भावों की अविरल धारा बही। मौका था सरल, सहज, सेवा को समर्पित जन-जन के लोकप्रिय  राजनेता व समाज सेवक पूर्व मंत्री व विधायक सत्यनारायण शर्मा के सेवा के स्वर्णिम 50 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मान समारोह का। विप्र फाउंडेशन के द्वारा न केवल रायपुर छत्तीसगढ़ बल्कि देशभर से आए घटकों ने सत्यनारायण शर्मा के स्वर्णिम 50 वर्ष सेवा के पूर्ण होने पर उनका भव्य समारोह में सम्मान किया। इस अवसर पर मौजूद अतिथियों एवं पदाधिकारी ने अपने मन के भाव सत्यनारायण शर्मा के समक्ष उनकी सेवा को समर्पित किया।

इस मौके पर सत्यनारायण शर्मा से चैनल इंडिया ने खास चर्चा की। उन्होंने कहा कि विप्र फाउंडेशन का स्नेह आज मुझे प्राप्त हुआ है। आज समाज सेवा के 50 वर्ष पूर्ण होने पर जो प्यार और सम्मान मुझे प्राप्त हुआ काफी भावुक करने वाला पल है। आज काफी उम्र दराज हो गया हूं, हमेशा से समाज के प्रति समर्पित रहना और राज्य व राष्ट्र के प्रति सेवा करना मेरा लक्ष्य रहा है। हमेशा समाज, राज्य और राष्ट्र की प्रगति के लिए कामना करता हूं। आज का युवा वर्ग समाज और राष्ट्र की नींव है। आज युवाओं को आगे बढऩे के लिए हमेशा प्रेरित करता हूं। युवा ऊर्जा का प्रतिरूप है। युवा संस्कारी हों और बड़े छोटों का सम्मान कर हमेशा आगे बढ़े ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं।

सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि मैंने जो छत्तीसगढ़ का सपना देखा था, जरूर विकास के काम हुए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य बनने से एक विश्वास जागा था लेकिन दुर्भाग्य है कि आज करप्शन बहुत है। सरकार किसी की भी हो, करप्शन हुआ है। जब तक करप्शन जड़ सहित खत्म नहीं होगा तो उस तरक्की की उम्मीद करना नामुमकिन है। सभी ईमानदारी के साथ काम करें और अपनी ईमानदारी के साथ सौदेबाजी न करें। दुनिया में ऐसा कोई तराजू नहीं बना है जो किसी के ईमान को खरीद सके। हमारे विप्र समाज के लोग काफी ईमानदार, कर्मठ और उच्च विचार के लोग हैं।

आधी रात तक चले सम्मान समारोह में डॉ. इंदुभवानंद महाराज, महंत रामसुंदर दास, सांसद बृजमोहनअग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, धनेंद्र साहू, राजेंद्र तिवारी, पारस चोपड़ा, डॉ. सुरेश शुक्ला, पं. अजय तिवारी समेत विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *