निशुल्क कैम्प में 800 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, 20 विशेषज्ञ चिकित्सक रहे मौजूद
सक्ती।
स्वर्गीय संतोष अग्रवाल की पुण्य स्मृति में 5 नवंबर को शहर के सामुदायिक भवन में एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें एमजीएम हॉस्पिटल रायपुर, अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर, बिहान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों (डॉ. आकाश गर्ग, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, डॉ. आकाश अग्रवाल, कॉडियोलॉजी, डॉ. प्रियंका वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. रोमा, प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ. मनीष गोयल, न्यूरोलॉजी, डॉ. अभिषेक कौशले (एमबीबीएस सिम्स, एमडी मेडिसिन), डॉ. अमोल पड़ेगांवकर (एमएसडीएनबी सर्जिकल ऑकालॉजी, सलाहकार व चिकित्सा विशेषज्ञ, अपोलो कैंसर सेंटर, बिलासपुर), डॉ. व्ही अरविन्द, एमसीएच न्यूरो सर्जरी, ब्रेन एवं स्पाइन सर्जरी विशेषज्ञ), डॉ. योगेश कोटवानी (डीएनबी गंगाराम हास्पिटल, कान नाक गला वर्टिगो विशेषज्ञ), डॉ. मंदार गोकटे (मधुमेह व हृदय रोग विशेषज्ञ), आयुर्वेदिक डॉक्टर उत्तम गबेल, डॉ. आशुतोष कुमार जायसवाल-बीडीएस डेंटल सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शोफिया सुल्ताना) ने चिकित्सा परामर्श के साथ नि:शुल्क सेवाएं दी, वही एमजीएम हॉस्पिटल रायपुर द्वारा लगभग 290 नेत्र रोगियों की जांच की गई। इसमें 90 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के योग्य पाए जाने पर उन्हें तत्काल रायपुर रवाना किया गया। वहीं शेष नेत्र रोगियों को परामर्श देकर दवाइयां दी गई।
उक्त शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी बेहतर चिकित्सकीय परामर्श के माध्यम से मरीजों का मार्गदर्शन किया तथा चिकित्सा परामर्श देकर उन्हें दवाइयां लिखी। इस कार्यक्रम में आयोजक परिवार के सदस्य उषा संतोष अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल राजू, रितेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल राजा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं स्वर्गीय संतोष अग्रवाल जी के तेल क्षेत्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना उपरांत हुआ। शुभारंभ अवसर पर खरकिया परिवार के वरिष्ठ सदस्य गणेश राम अग्रवाल एवं स्वर्गीय संतोष अग्रवाल के अजीज मित्र सरदार महेंद्र सिंह सलूजा ने इस नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर को एक सराहनीय पहल बताते हुए ऐसे कार्यक्रमों को सेवा का सबसे बड़ा पर्याय बताया।
शिविर के दौरान सुबह से ही सक्ती जिले सहित अन्य जिलों से भी लोग पहुंचने लगे तथा करीब 1000 की संख्या में लोगों ने पहुंच कर विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों से चिकित्सीय परामर्श लिया। इसके पूर्व मरीजों का पंजीयन किया गया, जिसमें खरकिया परिवार शक्ति सहित शहर के सेवाभावी नवयुवकों की महती भूमिका रही। अग्रवाल सभा शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, हनुमान सेवा परिवार शक्ति के पंडित ओमप्रकाश वैष्णव, कोडके मौर्य, महेंद्र गबेल, राकेश गबेल,गोवर्धन सोनू देवांगन, संतोष देवांगन सहित अन्य सदस्य भी थे, तो वही एकता पत्रकार संघ के सुमित शर्मा,वार्ड क्रमांक-15 के पार्षद दीपक सेवक, विशाल गर्ग, सरदार हरजीत सिंह सलूजा, आमिर अनिरुद्ध अग्रवाल, अमरलाल अग्रवाल कॉन्ट्रेक्टर, जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल, गोविंद राम गर्ग,आकाश टेमरिहा, मनीष कथूरिया, प्रमोद अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, नरेश मित्तल, चमन अग्रवाल ने मरीजों के पंजीयन में सराहनीय भूमिका निभाई।
समापन समारोह के दौरान राधा कृष्ण मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष जगदीश बंसल, पूर्व व्यवस्थापक अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार, सुमित शर्मा, उषा संतोष अग्रवाल, पार्षद दीपक रिकी सेवक, बिहान हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर हेमेंद्र जायसवाल, श्री हनुमान सेवा परिवार के संस्थापक पंडित ओमप्रकाश वैष्णव मौजूद रहे।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने ऐसे आयोजनों से लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा का लाभ मिलने की बात कही तो वही आयोजक परिवार को भी इस कार्य के लिए साधुवाद ज्ञापित किया।
समापन समारोह के दौरान आयोजक परिवार की ओर से कार्यक्रम में सेवाएं देने वाले अपोलो हॉस्पिटल, बिहान अस्पताल, एमजीएम हॉस्पिटल के चिकित्सकों एवं मेडिकल टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तो वहीं कार्यक्रम में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले गणमान्य नागरिकों एवं मंच पर उपस्थित अतिथियों को भी स्मृति चिह्न दिया गया।
शिविर के दौरान आगंतुकों के लिए स्वल्पाहार एवं दोपहर भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। शिविर में पहुंचे लोगों ने कहा कि एक ही स्थान पर इतने विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का यह शिविर निश्चित रूप से एक बड़ा कार्य है तथा इसके लिए आयोजक परिवार साधुवाद के पात्र हैं, शिविर के दौरान जहां आयोजक परिवार की ओर से लगभग 300 लोगों का रक्त वर्ग परीक्षण कर उन्हें कार्ड प्रदान किया गया तो वहीं लगभग 280 लोगों की बीपी, शुगर की भी निशुल्क जांच की गई।
आयोजक परिवार के सदस्य रितेश राहुल ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों का दिल से धन्यवाद किया।