दिवाली मनाकर घर लौट रहे तीन परिवारों में पसरा मातम,एक परिवार के 3, दूसरे परिवार के 4 सदस्यों की मौत
सूरजपुर।
शनिवार की देर रात 3 परिवारों के लिए दिवाली की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। दरअसल सूरजपुर से एक परिवार दिवाली का त्यौहार मनाने बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लरिमा गया हुआ था। वहां से 8 लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर शनिवार की रात सूरजपुर लौट रहे थे। इसी दौरान रात 8:30 बजे राजपुर से पहले ग्राम लडूवा स्थित धर्म कांटा के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खेत में बने डबरी में जा गिरी। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान ड्राइवर ने भी दम तोड़ दिया। इस तरह हादसे में स्कॉर्पियो में सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गई।
डबरी में स्कॉर्पियो गिरने किसी सूचना मिलते ही राजपुर थाना प्रभारी के अलावा एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से स्कॉर्पियो के भीतर मृत पड़े 6 लोगों का शव बाहर निकाला, जबकि ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे देर रात राजपुर अस्पताल से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस ने 6 लोगों का शव राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया था। वहीं स्कॉर्पियो को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।
डबरी में मिला युवक का शव, ड्राइवर की भी मौत
स्कॉर्पियो में सवार एक अन्य युवक अवनीत गायब था, जिसका शव देर रात डबरी से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि डबरी में करीब 10 फीट पानी भरा है। इधर ड्राइवर मुकेश दास ने भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में एक परिवार के 3, दूसरे परिवार के 4 लोग तथा एक अन्य परिवार का ड्राइवर शामिल है।
हादसे के 8 मृतकों के नाम
मृतकों में शिक्षिका चंद्रावती इंद्रावत, उसके पति संजय मुंडा, बेटी कृति मुंडा के अलावा ग्राम लरिमा निवासी उदयनाथ पिता रामेश्वर, मंगलदास पिता घनश्याम मुंडा व भूपेंद्र पिता हरिलाल, अवनीत और ड्राइवर मुकेश दास शामिल हैं।
पीएम के बाद सौंपा जाएगा शव
बताया जा रहा है कि मृतक संजय मुंडा का शव शीट बेल्ट लगे हालत में ड्राइवर के बगल में मिला है। जबकि उसकी पत्नी व बेटी का शव बीच की सीट पर पड़ा था। वहीं 3 लोगों का शव पीछे की सीट पर मिला था। ड्राइवर साइड का शीशा खुला था, यहां से ही सभी का शव बाहर निकाला गया।सभी मृतकों का शव राजपुर अस्पताल में रखा गया है। मृतकों के परिजन भी अस्पताल में पहुंच चुके हैं। पोस्टमार्टम का कार्य जारी है। पीएम पश्चात शव उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इधर घटना से तीनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है।