ओम हॉस्पिटल रायपुर में पटाखों से जले लोगो का निःशुल्क उपचार
रायपुर।
ओम हॉस्पिटल महादेव घाट रायपुर में दिवाली पटाखों से जलने वाले मरीज़ों का प्राथमिक उपचार एवं परामर्श तारीख 31 अक्टूबर व 1 नवंबर को पूर्णतः निःशुल्क किया जाएगा । ओम हॉस्पिटल के डायरेक्टर व वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ कमलेश ने बताया कि विगत कई वर्षों से हमारा हॉस्पिटल यह सुविधा रायपुर की जनता को दे रहा है , उन्होंने कहा ये हमारा सबसे बड़ा त्यौहार है और हम रायपुर की समस्त जनता को दिवाली की बधाई देने के साथ अनुरोध करते है की
पटाखे जलाते वक्त बच्चों का विशेष ध्यान रखें । उन्हें अकेला ना छोड़े । पटाखों से पर्याप्त दूरी रखें ।पटाखें हाथ में रख के फोड़ने की गलती ना करें ,व इधर उधर ना फेकें ।अगर पटाखें से कोई भी झुलझ गया है तो तत्काल उस पर ठंडा पानी डालें । और डॉक्टर की सलाह लें ।हमारी टीम आपकी सेवा के लिए हमेशा मौजूद रहेगी ।