ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सुदृढ़िकृत होगा सड़क निर्माण से
भोपाल,06 नवम्बर 2022 /
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि सड़क निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास और अधिक सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्राथमिकता से ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़कों का निर्माण कर रही है। राज्य मंत्री श्री पटेल सोमवार को सतना जिले के अमरपाटन और रामनगर में 20 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाली सड़कों के भूमि-पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि पक्की सड़क बनने से ग्रामीण क्षेत्र के किसानों का अनाज मण्डी तक पहुँचने में सहूलियत होगी। उन्होंने निर्माण एजेंसियों से इन 8 सड़कों के निर्माण को नियत समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामखेलावन कोल भी मौजूद थे।