स्कूली बच्चों से भरी वैन सोन नदी में गिरी, मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़
सक्ती । छत्तीसगढ़ के सक्ती में बुधवार सुबह एक स्कूल वैन सोन नदी में गिर गयी। हादसे के वक्त वैन में करीब 15 बच्चे मौजूद थे। दुर्घटना सक्ती के हसौद में हुई। घटना के बाद यहां चीख पुकार मच गई।
बेकाबू होकर नदी में गिरी स्कूल वैन
जानकारी के मुताबिक, हसौद के हैप्पी पब्लिक स्कूल की वैन सुबह बच्चों को लेने के लिए गई थी। बच्चों को घर से स्कूल लाया जा रहा था। इसी दौरान स्कूली वैन पीसौद में सोन नदी के पास पहुंची, तो बेकाबू होकर नदी में गिर गई।
नहा रहे ग्रामीणों ने बच्चों को निकाला बाहर
देवयोग से नदी में नहा रहे ग्रामीणों की नजर वैन पर पड़ी और वे बच्चों को बचाने दौड़ पड़े। उन्होंने आनन-फानन में सभी बच्चों को बाहर निकाला, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले स्कूल वैन में फंसे बच्चों को तत्काल बाहर निकला। वैन में लगभग 15 बच्चे सवार थे। ड्राइवर घटनास्थल से भाग गया। घटना की जानकारी हसौद पुलिस को दी। जिसके बाद सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिना फिटनेस दौड़ रहे निजी स्कूल वाहन
बता दें कि, हर साल स्कूल खुलने से पहले परिवहन और यातायात विभाग की टीम निजी स्कूल वाहनों की जांच करती है। लेकिन सभी वाहनों की जांच ना होने की वजह से इस प्रकार के हादसे हो रहे है। यह हादसा कैसे हुआ अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।वही स्कूल प्रबंधन को चाहिए कि अपने स्कूल वाहन के लिए किसी अनुभवी वाहन चालक को नियुक्त करें । कभी-कभी यह भी देखा जाता है कि स्वयं का स्कूल वैन चलाने वाले ड्राइवर ज्यादा राउंड मारने के लिए तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं । ऐसा लगता है मानो वे स्कूल वैन नहीं बल्कि एंबुलेंस चला रहे हो । ऐसे वाहन चालकों पर भी यातायात पुलिस को कार्रवाई करना चाहिए ।