एसीबी का फर्जी अधिकारी बनकर की पासपोर्ट अधिकारी के साथ धोखाधड़ी


रायपुर।

एसीबी का फर्जी अधिकारी बनकर पासपोर्ट अधिकारी के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में  धारा 204, 205, 308, 318(4), 319(2) बी.एन.एस. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। थाना सिविल लाइन पुलिस एवं एसीसीयू की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की।

प्रार्थी अभिजीत दत्ता रायपुर 14 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराया था। प्रार्थी पासपोर्ट कार्यालय में वरिष्ठ पासपोर्ट सहायक के पद पदस्थ होकर पी.एस.के. श्याम प्लाजा पंडरी रायपुर में कार्यरत है। 19.09.2024 को एक अज्ञात व्यक्ति पासपोर्ट कार्यालय श्याम प्लाजा में टीसीएस अधिकारी के पास आकर बताया कि वह नागपुर में ए.सी.बी. का अधिकारी है और पी.एस.के के इंचार्ज से मिलवाने की बात कहा। जिस पर टीसीएस अधिकारी द्वारा उसे पी.एस.के के इंचार्ज के पास ले गये। दोनों के मध्य कुछ देर बातचीत होने के उपरांत उस व्यक्ति द्वारा अपना आईकार्ड दिखाया जिसमें ए.सी.बी. लिखा हुआ था और पुलिस के कदकाठी का भी लग रहा था। कुछ देर बाद पी.एस.के के इंचार्ज ने प्रार्थी को अपने केबिन में बुलाया जहां उस अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इस आफिस में बहुत भ्रष्टाचार है, आफिस के लोग बहुत भ्रष्ट है और ये सब का प्रमाण उसके पास उपलब्ध है जिससे प्रार्थी एवं प्रार्थी के कर्मचारी व बाहर के एजेंट को अरेस्ट करने आया है और उक्त कार्रवाई से बचाने तथा नौकरी व छवि खराब करने का भय दिखाकर 10 लाख रुपए की मांग कर प्रार्थी से 5 लाख रुपए प्राप्त कर धोखाधड़ी किया।

बाद में पता चला कि उस अज्ञात व्यक्ति का वास्तविक नाम प्रभात शर्मा है और वह एसीबी का अधिकारी नहीं है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर मामला विवेचना में लिया गया। इसी दौरान पुलिस टीम के सदस्यों आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। टीम के सदस्यों ने आरोपी प्रभात शर्मा को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की। आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से धोखाधड़ी रकम 1,50,000 रुपए नगद, आईडी कार्ड, सोफा, कार वाहन, 1 नग मोबाइल फोन एवं अन्य सामान कुल लगभग 5 लाख रुपए जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी प्रभात शर्मा ( 58 साल) थाना पदमनाभपुर, बोरसी, जिला दुर्ग का रहने वाला है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *