केबी पटेल कालेज नवरात्र पर नए तर्ज पर लेकर आ रहा है गरबा महोत्सव


चिरमिरी।

केबी पटेल कॉलेज नवरात्र के पावन शुभ-अवसर पर लेकर आ रहा है नये तर्जो के साथ गरबा-डांडिया नृत्यों का महोत्सव। हमारे नगर चिरमिरी के बहन-बेटियों के अरमानों को पुरा करने के लिए के.बी. पटेल कॉलेज आर्कषक उपहारों के साथ गरबा-डांडिया महोत्सव का आयोजन कर रहा है जिसमे भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 7, 8 एवं 9 अक्टुबर 24 को शाम 6 बजे से 10 बजे तक जिसका नृत्य, ड्रेस, डांडिया- गरबा आदि बेहतरीन प्रदर्शन रहेगा वे सब उपहार के पात्र रहेगें। यह गरबा-डांडिया महोत्सबा महोत्सव मे सम्मलित होने व देखने के लिए अन्य स्थानों से लोग आते है और गरबा- डांडिया नृत्य मे भाग लेते रहे है । यह गरबा पिछले 11 वर्षों से लगातार होता आ रहा है । गरबा मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम 25,000 , द्वितीय 15,000 , तृतीय 10,000 रू का पुरस्कार दिया जायेगा। बाकी अन्य प्रतिभागियों को उम्मीदों से ज्यादा उपहारों से सम्मानित किया जायेगा। यह सोच समझ के साथ उच्च विचार से प्रतिभा के धनी हम लोगों के प्रिय श्री चंद्रकांत पटेल अपने नगर के बहन-बेटियॉं गरबा – डांडिया नृत्य सदैव प्रतिवर्ष नवरात्र के पावन शुभ- अवसर अपने पावन धरा पर करते रहे जिसे माता रानी की कृपा हम सब पर बनी रहें।व महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान अन्य राज्यों के तर्जो पर गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है । के.बी. पटेल कॉलेज के डायरेक्टर विश्वजीत बारीक ने कहा कि गर


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *